गत् 18-19 दिसंबर,2011 को गुजरात के हिम्मत नगर में निम्बार्क शोध संस्थानम् द्वारा आयोजित दो दिवसीय संस्कृत- हिन्दी संगोष्ठी के दौरान सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार और गुदगुदाने वाले पोस्टरों की किशोर श्रीवास्तव कृत खरी-खरी कार्टून प्रदर्शनी को लोगों ने खूब सराहा। किशोर श्रीवास्तव द्वारा मंच पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने हिम्मत नगर के सहकार हाल में उपस्थित सैंकड़ों नागरिकों तथा विभिन्न भागों से आये हिन्दी प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी बहुमुखी प्रतिभा के कारण उन्हें ‘निम्बार्क सांस्कृतिक राजदूत सम्मान’ से नवाजा गया। - रिपोर्ट विनोद बब्बर
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्वेश्य राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के साथ ही विभिन्न सामाजिक/सांप्रदायिक एवं अन्य विसंगतियों पर कटाक्ष करते हुए जनमानस को इन विसंगतियों के खिलाफ जाग्रत करना और देश-समाज में इंसान का इंसान से हो भाईचारा का पैगाम फैलाना है...यह प्रदर्शनी वर्ष 1985 से सतत् जारी है।
बुधवार, 28 दिसंबर 2011
निम्बार्क शोध संस्थानम् द्वारा ‘खरी-खरी’ कार्टून प्रदर्शनी का गुजरात में आयोजन
गत् 18-19 दिसंबर,2011 को गुजरात के हिम्मत नगर में निम्बार्क शोध संस्थानम् द्वारा आयोजित दो दिवसीय संस्कृत- हिन्दी संगोष्ठी के दौरान सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार और गुदगुदाने वाले पोस्टरों की किशोर श्रीवास्तव कृत खरी-खरी कार्टून प्रदर्शनी को लोगों ने खूब सराहा। किशोर श्रीवास्तव द्वारा मंच पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने हिम्मत नगर के सहकार हाल में उपस्थित सैंकड़ों नागरिकों तथा विभिन्न भागों से आये हिन्दी प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी बहुमुखी प्रतिभा के कारण उन्हें ‘निम्बार्क सांस्कृतिक राजदूत सम्मान’ से नवाजा गया। - रिपोर्ट विनोद बब्बर