गुरुवार, 11 अक्तूबर 2012


फेसबुक मैत्री सम्मेलन: किशोर श्रीवास्तव कृत जन चेतना कार्टून पोस्टर प्रदर्शनी ‘‘खरी-खरी‘‘ के आयोजन  

भरतपुर। यहॉं 29-30 सितम्बर,2012 को हम सब साथ साथ पत्रिका, नई दिल्ली एवं अपना घर, भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में फेसबुक से जुड़ी साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक प्रतिभाओं को एक मंच पर इकट्ठा करने व उन्हें एक-दूसरे से रूबरू कराने के उद्वेश्य से भरतपुर (राजस्थान) में फेसबुक मैत्री सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।  

सम्मेलन के दौरान परिचय सत्र, विचार-विमर्श गोष्ठी, गीत-संगीत की चौपाल व  कवि सम्मेलन सहित किशोर श्रीवास्तव कृत जन चेतना कार्टून पोस्टर प्रदर्शनी ‘‘खरी-खरी‘‘ का आयोजन भी किया गया। 





मंगलवार, 19 जून 2012

16 एवं 17 जून,12 को आजाद भवन, नई दिल्ली में पं. दामोदरदास चतुर्वेदी स्मृति सम्मान व रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस समारोह के अवसर पर जन चेतना कार्टून पोस्टर प्रदर्शनी ‘खरी-खरी’ का  प्रदर्शन
 




सोमवार, 21 मई 2012

राजभाषा सम्मेलन के अवसर पर खरी-खरी जन चेतना पोस्टर प्रदर्शनी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

पुरी। यहाँ 15 से 18 मई,2012 को 22वें हिन्दी सम्मेलन एवं कार्यशाला का भव्य व प्रेरक आयोजन राजभाषा एवं प्रबंधन विकास संस्था, दिल्ली द्वारा तोशाली रिसोर्ट में किया गया। सम्मेलन व कार्यशाला में देश के विभिन्न सरकारी कार्यालयों आदि के 60 से भी अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान श्री किशोर श्रीवास्तव की राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचारार्थ तैयार की गई कार्टून व लघु रचनाओं की पोस्टर प्रदर्शनी ‘खरी-खरी’ का आयोजन भी किया गया। प्रदर्शनी व सम्मेलन कक्ष
- हम सब साथ साथ डेस्क, नई दिल्ली

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2012

महाराष्ट्र के नांदेड़ में आयोजित अ. भा. लेखक सम्मेलन में ‘खरी-खरी’ कार्टून प्रदर्शनी का आयोजन





नांदेड, महाराष्ट्र। दिल्ली सरकार की हिन्दी अकादमी एवं अहिन्दी भाषी हिन्दी लेखक संघ के संयुक्त तत्त्वावधान में महान साहित्यकार, चिंतक, समाज सुधारक गुरु गोविंद सिंह महाराज की कर्मभूमि नांदेड में आयोजित त्रिदिवसीय अखिल भारतीय हिन्दी लेखक सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर संगोष्ठियों, कवि सम्मेलन आदि के साथ ही 13 फरवरी,2012 को ‘खरी-खरी’ कार्टून पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। प्रदर्शनी को दर्शकों ने काफी सराहा।

बुधवार, 28 दिसंबर 2011

निम्बार्क शोध संस्थानम् द्वारा ‘खरी-खरी’ कार्टून प्रदर्शनी का गुजरात में आयोजन




गत् 18-19 दिसंबर,2011 को गुजरात के हिम्मत नगर में निम्बार्क शोध संस्थानम् द्वारा आयोजित दो दिवसीय संस्कृत- हिन्दी संगोष्ठी के दौरान सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार और गुदगुदाने वाले पोस्टरों की किशोर श्रीवास्तव कृत खरी-खरी कार्टून प्रदर्शनी को लोगों ने खूब सराहा। किशोर श्रीवास्तव द्वारा मंच पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने हिम्मत नगर के सहकार हाल में उपस्थित सैंकड़ों नागरिकों तथा विभिन्न भागों से आये हिन्दी प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी बहुमुखी प्रतिभा के कारण उन्हें ‘निम्बार्क सांस्कृतिक राजदूत सम्मान’ से नवाजा गया। - रिपोर्ट विनोद बब्बर

मंगलवार, 3 मई 2011

‘खरी-खरी’ पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन.





गत दिनों 27 से 29 अप्रैल, 2011 को राजभाषा संस्थान, दिल्ली द्वारा सोलन, हि.प्र. में राजभाषा संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘खरी-खरी’ पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। प्रदर्शनी की चित्रमय झलकियां यहां पर प्रस्तुत हैं।